रूद्रपुर नवनिर्मित मंडी बदहाल, आवंटन ना होने पर ठुकराल ने सचिव से की शिकायत; भ्रष्टाचार जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग।

रूद्रपुर। नवनिर्मित रुद्रपुर मंडी की बदहाली और आढ़तियों को दुकानों के ब्लॉकों के आवंटन में हो रही देरी के मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में कृषि विभाग के सचिव एस.एन. पांडे से मुलाकात की। ठुकराल ने सचिव को मंडी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
ठुकराल ने बताया कि उनके विधायक कार्यकाल के दौरान आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज की भूमि का शासन से हस्तांतरण कराकर उत्तराखंड–उत्तर प्रदेश सीमा पर विशाल अनाज मंडी का निर्माण कराया गया था। इस मंडी का उद्देश्य न सिर्फ आढ़तियों को व्यवस्थित दुकानें उपलब्ध कराना था, बल्कि राज्य के राजस्व में वृद्धि करना और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना भी था।
लेकिन उनके अनुसार, मंडी निर्माण के वर्षों बाद भी गल्ला आढ़तियों को दुकानों के ब्लॉकों का आवंटन नहीं किया गया, जिसके चलते पूरा परिसर जर्जर हालत में पहुंच गया है। मंडी परिसर में घास उग आई है, नशेड़ियों का जमावड़ा बना रहता है और चोरी की घटनाएं भी आम हो चुकी हैं। ठुकराल ने निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए, बताते हुए कि कई दुकानों के शटर जंग खा चुके हैं और निर्माण कार्य बेहद निम्न स्तर का है।
उन्होंने कहा कि यदि मंडी सुचारू रूप से चालू की जाती है तो आढ़तियों से मिलने वाले किराए और करों से सरकार को राजस्व प्राप्त होगा, साथ ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बड़ा और सुरक्षित प्लेटफॉर्म मिलेगा। ठुकराल ने निर्माण में संभावित भ्रष्टाचार की जांच और आढ़तियों को पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया के तहत ब्लॉक देने की मांग उठाई।
कृषि सचिव एस.एन. पांडे ने उन्हें आश्वस्त किया कि विभाग जल्द आवश्यक कार्रवाई करेगा और मंडी संचालन को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आढ़तियों और किसानों की सुविधा ही विभाग की प्राथमिकता है।
