January 15, 2026

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप हत्या का खुलासा, गोदाम में घुसने पर पप्पू वर्मा को डंडों से पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

Spread the love

रुद्रपुर | ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में हुई पप्पू वर्मा की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गोदाम में चोरी के शक में तीन युवकों ने पप्पू वर्मा की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर ढाल के पास एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा है। सूचना पर ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची तो दीपक इंडस्ट्रीज के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में मिला। मृतक की पहचान मूल रूप से ग्राम मर्थुवा, सरैय्या, थाना महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) निवासी व वर्तमान में आजादनगर वार्ड तीन, रुद्रपुर निवासी 42 वर्षीय पप्पू वर्मा पुत्र फतेह बहादुर वर्मा के रूप में हुई।

शव की जांच में आंख, बाएं कंधे और दाहिने हाथ पर चोट व रगड़ के निशान पाए गए। मौत संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें तीन युवक नजर आए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रविवार रात पप्पू एक गोदाम में घुसा था, जहां फोम की मैट रखी थी। चोरी के शक में उन्होंने बांस के डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के दामाद पवन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने योगेश पांडे, सुजीत सरोज और अबू तालीब को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed