बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के फरार शूटरों पर अब पचास हजार का इनाम
- यूपी में पुलिस की दबिश जारी, शूटरों के कुछ मददगार हिरासत में
- पंजाब में भी जिले की एक पुलिस टीम दे रही है शूटरों की तलाश में दबिश
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख सेवादार जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मामले में आरोपी फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए रखे गए इनाम को दोगुना कर दिया गया है। पुलिस दोनों शूटरों की तलाश कर रही है। अब तक पुलिस को शूटरों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली है। इस पर पूर्व में एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी की ओर से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। वहीं फरार आरोपियों का सुराग न मिलने पर अब एसएसपी ने इनाम की राशि को 25 हजार बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। वहीं सूत्रों के पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में शूटरों के मददगार कुछ लोगों को यूपी से हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बीते 28 मार्च को बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों शूटर फरार हो गए थे। तब से पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस टीमें यूपी के शाहजहांपुर और बरेली जिले में दबिश दे रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, यहां से शूटरों के कुछ मददगारों को पुलिस ने उठाया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस की एक टीम पंजाब में भी शूटरों की तलाश में दबिश दे रही है।