कड़ाके की ठंड से राहत: उधम सिंह नगर में तीन दिन स्कूल बंद, आदेश उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश जारी

शीतलहर का कहर: उधम सिंह नगर में स्कूलों पर तीन दिन की छुट्टी
उधम सिंह नगर जिले में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 15, 16 और 17 जनवरी को जिले में भीषण शीतलहर चलने की संभावना है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नितिन सिंह भदौरिया ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में तीन दिवसीय शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
आदेश के तहत नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था रखी गई है। CBSE, ICSE, उत्तराखंड बोर्ड व अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े छात्र यदि अध्ययन या प्रायोगिक कक्षाओं में शामिल होते हैं तो इसके लिए विद्यालयों को मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूर्व अनुमति लेनी होगी।