January 15, 2026

एग्रीमेंट के बावजूद करोड़ों की किस्तें न मिलने से रियल एस्टेट कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप, जमीन मालिक ने पुलिस में की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

रुद्रपुर।

जिला ऊधम सिंह नगर में जमीन सौदे के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। भूरारानी निवासी आनन्द प्रकाश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टरों ने कॉलोनी विकसित करने के नाम पर उनकी करीब 8.5 एकड़ भूमि हड़पने की साजिश रची, करोड़ों का भुगतान नहीं किया और अब फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने का प्रयास कर रहे हैं।

 

पीड़ित के अनुसार, उनकी भूमि ग्राम भूरारानी व जगतपुरा में स्थित है, जो उनके और उनके भाइयों ओमप्रकाश, रजिन्द्र धवन के नाम दर्ज है। वर्ष 2024 में उनकी जान-पहचान करूण गुप्ता पुत्र चन्द्रेश कुमार गुप्ता से हुई, जो खुद को सीकेजी रियाल्टी प्रा. लि. का डायरेक्टर बताता था। करूण गुप्ता अपनी पत्नी यामनी गुप्ता, पिता चन्द्रेश कुमार गुप्ता और मोनू गुप्ता के साथ आए और जमीन पर कॉलोनी विकसित कर भारी मुनाफे का झांसा दिया।

 

आरोप है कि बातचीत के बाद कुल 1 अरब 10 करोड़ 50 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ और 8 मार्च 2024 को एग्रीमेंट तैयार किया गया। कॉलोनी पास कराने के नाम पर एग्रीमेंट व सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराए गए। तय शर्तों के अनुसार अलग-अलग तिथियों में 2028 तक भुगतान होना था, लेकिन वास्तव में केवल करीब 1 करोड़ 36 लाख 95 हजार रुपये ही विभिन्न खातों से दिए गए, जबकि शेष राशि का भुगतान नहीं हुआ।

 

पीड़ित का आरोप है कि जब-जब वह रकम की मांग करता रहा, उसे बहाने बनाकर टाल दिया गया। अप्रैल और अक्टूबर 2025 तक बड़ी धनराशि देनी थी, लेकिन एक भी किस्त नहीं दी गई। बीते दो माह से गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। हाल ही में पीड़ित को जानकारी मिली कि आरोपी फर्जी स्टांप बनाकर उनकी जमीन को अन्य लोगों को बेच रहे हैं।

 

आनन्द प्रकाश ने आरोप लगाया कि पूरा मामला सुनियोजित षड्यंत्र है और आरोपी उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक धमकी की धाराओं में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed