January 15, 2026

जो वादे किए पूरे किए, चुनावी घोषणापत्र देख लें: राजनाथ 

Spread the love
  • केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा, भाजपा की बहुमत की सरकार आते ही हर वादा पूरा किया
  • बोले, अयोध्या में रामलला हुए  विराजमान हुए, कश्मीर से धारा-370 भी हटाई
  • आज भारत की विश्व में धाक, दुनिया की तीसरी ताकत बनेगा भारत
    काशीपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
    केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 1984 लेकर अब तक जो-जो चुनावी घोषणा पत्र में वादे किए वह पूरे किए, सभी पूरे किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि जब  बहुमत से सरकार आएगी तो हर वादा पूरो करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्रों को पढ़ लीजिए और तब कोई शिकायत हो तो कीजिएगा। वह काशीपुर में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ऑलराउंडर बताया और कहा कि वह राजनीतिक की पिच पर विपक्षियों को आउट करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने राममंदिर बनाने का वादा किया था, उसे पूरा किया। रामलला अयोध्या में भव्य राममंदिर में विराजमान हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने का वादा पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज भारत की विश्व में धाक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बनेगा।

कांग्रेस सिर्फ कहती रही, भाजपा ने वन रैंक-वन पेंशन लागू की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देवभूमि वीरों की भूमि है और यहां से हर घर से युवा सेना का हिस्सा बनता आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा वन रैंक, वन पेंशन के मामले में पूर्व सैनिकों के साथ सिर्फ वादा किया। भाजपा सरकार  केन्द्र में आते ही यह योजना लागू की गई।

कांग्रेस नहीं चढ़ पाएगी पहाड़
जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहाड़ नहीं चढ़ पाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से धरती से डायनासोर विलुप्त हो गए हैं, उसी तरह से कांग्रेस इस चुनाव के बाद भारत की राजनीति से विलुप्त हो जाएगी। लोगों से जब कांग्रेस के बारे में पूछा जाएगा तो वह बोलेंगे कि कौन कांग्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed