डाक विभाग में नौकरी का झांसा: तीन युवकों से 27 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी से रचा जाल

रुद्रप्रयाग के तीन युवकों से मिनिस्ट्री ऑफ कमीशन, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 27 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने भरोसा जीतने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड और सरकारी ई-मेल तक का सहारा लिया। पीड़ितों की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित अमित सिंह निवासी रुद्रप्रयाग ने बताया कि उसकी मां के जानकार पवन सकलानी ने उसे गौरव कुमार, उसकी पत्नी अलका चौधरी और अंकुर वर्मा से मिलवाया। आरोपियों ने दावा किया कि वे थोड़ी रकम लेकर डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट में नौकरी लगवा देते हैं और पहले भी कई लोगों को नौकरी दिला चुके हैं। इस झांसे में आकर अमित सिंह के साथ उसके दोस्त ठाकुर सिंह और भूपेंद्र ने भी आवेदन किया।
आरोपियों ने पहले 12-12 लाख रुपये मांगे, बाद में सौदा 9-9 लाख में तय हुआ। तीनों युवकों से ऑनलाइन और नकद कुल 27 लाख रुपये ले लिए गए। करीब छह महीने बाद भी नौकरी नहीं लगी तो आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र, यूडीसी पद का जॉइनिंग ऑर्डर, फर्जी हस्ताक्षर, मोहर, सिस्टम आईडी और ट्रांसफर लेटर भेजकर गुमराह किया। दिल्ली डाक भवन में इंटरव्यू के नाम पर बुलाया गया, लेकिन बाद में सभी दस्तावेज फर्जी निकले।
सच्चाई सामने आने पर पैसे मांगने पर पीड़ितों को धमकियां दी गईं। थक-हारकर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
