रेल पटरी पर अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप

मंगलवार को ग्राम छतरपुर के पास रेल पटरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष प्रतीत हो रही है। सुबह ग्रामीणों ने पटरी पर बेसुध पड़े युवक को देखा तो आसपास भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर एसआई अनिल मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और वहाँ मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।
