January 15, 2026

सुखवंत सिंह आत्महत्या केस में बड़ी कार्रवाई: कुन्दन सिंह रौतेला व प्रकाश बिष्ट सस्पेंड, चौकी पैगा के 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Spread the love

रुद्रपुर।

पैगा निवासी मृतक सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में पुलिस की घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला और उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित है। निलंबन अवधि में उन्हें मूल नियम-53 के तहत अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और पुलिस लाइन्स में रहना अनिवार्य किया गया है। भत्ता इस शर्त पर देय होगा कि संबंधित अधिकारी यह प्रमाणित करेंगे कि वे किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं।

मामले की गहन और विस्तृत प्रारंभिक जांच के लिए एसपी क्राइम एवं टीआरजी, ऊधमसिंहनगर को निर्देशित किया गया है। उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर तथ्यात्मक और स्पष्ट जांच आख्या प्रस्तुत करनी होगी।

इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई में तैनात कुल 10 अधिकारी और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन्स, रुद्रपुर में आमद करने के निर्देश दिए गए हैं। लाइन हाजिर किए गए कर्मियों में उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेखर बनकोटी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साफ संदेश दिया गया है कि आत्महत्या जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed