January 15, 2026

बड़ी कार्रवाई: डिलीवरी बॉय बनकर करते थे नशे की तस्करी, तीन गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को रायवाला थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ऋषिकेश में भी इसी तरह नामी डिलीवरी सर्विस के कर्मचारियों द्वारा अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया था।

 

जानकारी के अनुसार, देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फुजैल पुत्र जिशान, वसीम आदिल और अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर के रूप में हुई है।

 

पुलिस के मुताबिक, फुजैल के पास से 13.30 ग्राम स्मैक, वसीम के पास से 18.64 ग्राम स्मैक और अजय उर्फ मोनू के पास से 158 ग्राम चरस बरामद हुई है।

 

फुजैल और वसीम एक नामी डिलीवरी कंपनी में काम करते थे और घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में नशा सप्लाई करते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सुल्तानपुर चिलकाना निवासी इलियास से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर कॉलेज छात्रों और स्थानीय युवाओं को महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे। दोनों रात में रायवाला से हरिद्वार की ओर जा रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान पकड़े गए।

 

तीसरा आरोपी अजय उर्फ मोनू हरिद्वार में वेटर का काम करता है और कुरुक्षेत्र से चरस खरीदकर बाबा लोगों को महंगे दामों में बेचने की योजना बना रहा था। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

 

पुलिस ने तीनों के खिलाफ रायवाला कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed