January 15, 2026

क्राइम सीरियल से ली प्रेरणा, होटल कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या

Spread the love

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में होटल कारोबारी नसीर के बेटे अनवर के अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अब तक मृतक अनवर का शव बरामद नहीं हो सका है और गंगनहर में सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 20 वर्षीय अनवर 6 सितंबर को घर से होटल जाने निकला था, लेकिन होटल नहीं पहुंचा। उसी शाम उसका मोबाइल बंद हो गया। देर रात उसके जीजा के फोन पर अनवर के ही नंबर से कॉल आई, जिसमें बदमाशों ने 25 लाख की फिरौती मांगी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

पुलिस की जांच में सामने आया कि होटल संचालक नसीर के यहां टेलर का काम करने वाला किराएदार अमजद और उसका दोस्त फरमान उर्फ लालू ने इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने पैसों के लालच में अनवर का अपहरण कर उसकी उसी दिन गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को बोरे में डालकर ई-रिक्शा से गंगनहर में फेंक दिया गया।

 

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने क्राइम सीरियल देखकर अपहरण की साजिश रची थी। हत्या के बाद भी वे लगातार अनवर के फोन से उसके जीजा को कॉल कर फिरौती मांगते रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शव की तलाश गंगनहर में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed