रुद्रपुर में आयकर विभाग के ताबड़तोड़ छापे, मचा हड़कंप
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
रुद्रपुर में आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। रुद्रपुर की गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर माल्ट और मॉडल कॉलोनी स्थित विनायक फर्नीचर पर छापेमारी की गई है। इन दोनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों के घर पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान एक प्रतिष्ठान के स्वामी के घर पर कोई नहीं मिला। बताया जा रहा है कि लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम ने इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम को लाखों के टैक्स चोरी की सटीक जानकारी मिली थी इसके बाद टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि दोनों साझेदारों ने एक फर्म बनाई है। आयकर विभाग की अचानक हुई कार्रवाई के बाद गल्ला मंडी में क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नारंग फर्नीचर मार्ट के पास व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयकर विभाग की टीम ने गल्ला मंडी में गुलशन नारंग के नारंग फर्नीचर मार्ट में छापा मारा। वहीं दूसरी टीम ने मॉडल कालोनी स्थित सौरभ गावा के विनायक प्लाई नाम के प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई। एक टीम सौरभ गावा के एलाइंस कालोनी स्थित आवास गई लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद टीम ने गुलशन नारंग के सिविल लाइन स्थित आवास नारंग सदन में छापा मारा। आयकर विभाग के छापे के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों और घरों से कई दस्तावेज और अन्य आवश्यक प्रपत्र कब्जे में लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रतिष्ठानों और घरों से मिली नगदी के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।