January 15, 2026

रूद्रपुर में बुजुर्ग महिला को बहला-फुसलाकर बैंक लोन और जमीन हड़पने का आरोप, दामाद-बेटी व भूमाफियाओं पर फर्जी रजिस्ट्री, धमकी और आपराधिक साजिश का केस।

Spread the love

रूद्रपुर से एक बुजुर्ग महिला की जमीन हड़पने, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकियों का गंभीर मामला सामने आया है। कोतवाली रूद्रपुर में दी गई तहरीर में 75 वर्षीय चमेली देवी ने अपने दामाद, बेटी और अन्य लोगों पर साजिश रचकर उनकी करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

वार्ड नंबर 14 भदईपुरा, किच्छा रोड निवासी चमेली देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री मालती देवी का विवाह करीब 23 वर्ष पहले बरेली जिले के बहेड़ी निवासी शंकर सिंह यादव से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही मालती देवी अपने पति और बच्चों के साथ मायके में रहने लगी। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण का पूरा खर्च चमेली देवी और उनके बेटों ने उठाया।

तहरीर के अनुसार, चमेली देवी और उनके बेटों ने अपनी निजी रकम से भदईपुरा में 5.5 लाख रुपये का प्लॉट खरीदकर मालती देवी को दिया, साथ ही 5 लाख रुपये का लोन भी दिलवाया ताकि वह सम्मानपूर्वक जीवन जी सके। चमेली देवी के नाम रूद्रपुर में करीब 5 एकड़ जमीन दर्ज है। आरोप है कि इसी जमीन को देखकर दामाद शंकर सिंह यादव के मन में लालच आ गया।

वर्ष 2018 में चमेली देवी को बहला-फुसलाकर भारतीय स्टेट बैंक रूद्रपुर शाखा से 20 लाख रुपये का लोन उनकी जमीन पर करवा लिया गया, जिसमें से 17 लाख रुपये खाते से निकाल लिए गए। इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक का नोटिस घर पहुंचा। मजबूरी में परिवार ने अपनी 2 एकड़ जमीन बेचकर 24 लाख रुपये बैंक में जमा कर लोन चुकाया।

आरोप है कि जनवरी 2025 में जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपियों ने गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दीं। इसके बाद 5 और 8 अप्रैल 2025 को चमेली देवी को विधवा पेंशन के कागज बनवाने के बहाने घर से ले जाकर भूमाफियाओं की मदद से उनकी जमीन फर्जी तरीके से दूसरों के नाम करा दी गई। महिला का आरोप है कि न तो उन्हें जमीन बेचने की जानकारी दी गई और न ही कोई भुगतान मिला।

तहरीर में यह भी कहा गया है कि आरोपी लगातार परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने और गोली मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और जमीन वापस दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed