देहरादून में आयोजित Mr. Uttarakhand प्रतियोगिता में रुद्रपुर के दीपक मुंजाल बने Mr. Muscle Man
रुद्रपुर। प्रदेश स्थित देहरादून में आयोजित मिस्टर उत्तराखण्ड प्रतियोगिता में रुद्रपुर की एलायंस कालोनी निवासी दीपक मुंजाल ने Mr. Muscle Man का खिताब हासिल किया है। Mr. Muscle Man का खिताब दीपक मुंजाल को Mr. Asia अमित छेत्री ने दिया। बीते रोज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें रुद्रपुर की एलांयस कालोनी निवासी दीपक मुंजाल ने चैंपियनशिन में मिस्टर मसलमैन का खिताब अपने नाम किया। आईबीबीएफएफ द्वारा आयोजित मिस्टर उत्तराखण्ड प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 30 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें देहरादून निवासी एक प्रतिभागी ने मिस्टर उत्तराखण्ड का खिताब अपने नाम किया। वहीं प्रतियोगिता में मिस्टर पोजमैन, मिस्टर मसलमैन आदि के लिए भी सम्मानित किया जाना था, जिसमें रुद्रपुर के दीपक मुंजाल को मिस्टर मसलमैन के लिए चुना गया और मिस्टर एशिया अमित छेत्री ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई भी दी। मिस्टर मसलमैन दीपक मुंजाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व अपने ट्रेनर मोहित चोपड़ा को दिया। ट्रेनर मोहित चोपड़ा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दीपक ने काफी मेहनत की और उनका प्रयास रहेगा कि आगामी प्रतियोगिताओं में उनके द्वारा सिखाये जा रहे युवा अपना परचम लहरा सकें। वहीं दीपक की इस उपलब्धि पर आवास विकास स्थित जिम में खुशी व्यक्त की गई व केक काटकर बधाई भी दी।