January 15, 2026

ई-कार्ट कंपनी ने लगाया लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज, दो डिलीवरी ब्वॉय फरार

Spread the love

रुद्रपुर। संवाददाता

रुद्रपुर में स्थित एक प्राइवेट लॉजिस्टिक्स कंपनी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी ने अपने दो डिलीवरी ब्वॉय पर करीब 8 लाख 15 हजार रुपये के सामान की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।

शिकायत के मुताबिक, इस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (जो ई-कार्ट लॉजिस्टिक्स के नाम से काम करती है) की बी-7, इंडस्ट्रियल एस्टेट, किच्छा बाईपास रोड स्थित शाखा में कार्यरत मोहम्मद अमन और मोहम्मद अरबाज़ ने महंगे प्रोडक्ट्स की जगह नकली या सस्ते सामान भेजकर कंपनी को चूना लगाया। आरोप है कि दोनों ने 3 से 7 फरवरी 2025 के बीच खुद ऑर्डर किए और डिलीवरी के नाम पर शिपमेंट्स में हेराफेरी की।

जांच में सामने आया कि अमन ने इस दौरान कुल 24 नकली/खाली पार्सल जमा किए, जिनकी कीमत करीब ₹4.14 लाख थी। वहीं अरबाज़ ने 21 फर्जी शिपमेंट्स कंपनी को सौंपे, जिनसे करीब ₹3.66 लाख का नुकसान हुआ।

सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह रहा कि चार एप्पल iPhone 13, जिनकी कीमत ₹1.81 लाख थी, की जगह पार्सल में गढ़ी डिटर्जेंट केक निकला। वहीं 26 Apple AirPods Pro की जगह नकली सामान लौटाया गया, जिनमें से कई फुलफिलमेंट सेंटर में रिटर्न के दौरान फर्जी पाए गए।

कंपनी प्रतिनिधि विनोद सिंह सिरोही द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि आरोपी वेन्डर कंपनी के जरिए ई-कार्ट से जुड़े थे। यह धोखाधड़ी कंटेंट वेरिफिकेशन के दौरान सामने आई, जब रिटर्न किए गए पार्सल की जांच की गई।

इसके अलावा, यह भी पाया गया कि दोनों आरोपियों ने ग्राहकों के मोबाइल एप से खुद ही महंगे प्रोडक्ट्स का ऑर्डर किया और फिर उन्हें बदलकर वापस कंपनी को लौटा दिया।

फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed