डीआईजी का निरीक्षण, टियर गन में धमाका, एसएसपी घायल, मचा हड़कंप
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
बुधवार को पुलिस लाइन रुद्रपुर में डेमो के दौरान टियर गन के बैरल में ही शेल फट गया। इससे गन से डेमो दे रहे एसएसपी उधमसिंह नगर घायल हो गए। इससे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। इस हादसे में एसएसपी के हाथ में चोट आई है। वहीं गन को तेजी से जाकर पकड़कर दूर करने के फेर में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक भी चोटिल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन रुद्रपुर का निरीक्षण कर रहे थे।
बुधवार को डीआईजी पुलिस लाइन के निरीक्षण पर थे। इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को टियर गन से आंसू गैस के गोले छोड़ने का डेमो दे रहे थे। इस दौरान आरआई पुलिस लाइन ने टियर गन में शेल लोड किया। वहीं जैसे ही एसएसपी ट्रिगर दबाते उससे पहले ही शेल गन के बैरल ही फट गया। इससे एसएसपी का हाथ चोटिल हो गया। वहीं अचानक हुए हादसे से घबराकर आरआई लाइन मनीष शर्मा से कप्तान के हाथ से गन ले ली लेकिन इसके गर्म होने से उनका हाथ भी झुलस गया। वहीं इसके बाद वहां हड़कंप मच गया और पुलिस कर्मी एसएसपी को निजी अस्पताल ले गए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं इसके बाद उनको छुट्टी दे दी गई। उनके हाथ में चोट और सूजन है।