उत्तराखंड

भूख हड़ताल पर बैठी महिला श्रमिकों की हालत बिगड़ी, तहसीलदार से झड़प, पुलिस जबरन धरने से उठाने की तैयारी में

Spread the love

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
डॉल्फिन कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों की कार्यबहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी महिला श्रमिकों की हालत बिगड़ती जा लगी है। गांधी पार्क में आमरण अनशन को आठ दिन पूरे हो चुके हैं। आमरण अनशन पर बैठे श्रमिकों को भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील करने आए तहसीलदार दिनेश कुटेला और जांच को आई चिकित्सकों की टीम से आंदोलनरत श्रमिकों की झड़प हो गई। इस पर एसपी सिटी मनोज कत्याल मौके पर पहुंचे और उन्होंने श्रमिकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन श्रमिक नहीं माने। इनके विरोध के बाद तहसीलदार और डॉक्टरों की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। अनशन पर बैठी महिला श्रमिक पिंकी गंगवार और कृष्षा देवी की सेहत बिगड़ती जा रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, श्रमिकों की बिगड़ती सेहत को देखते हुए उनकी जीवन की रक्षा के लिए अब पुलिस श्रमिकों को जबरन उठाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की रणनीति पर काम कर रहा है। किसी भी समय पुलिस भूख हड़ताल पर बैठी दोनों महिला श्रमिकों को उठा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *