बिना टैक्स दिए कम्पनी बेच गई करोड़ों की शराब, छापे में खुली टैक्स चोरी की पोल
काशीपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
काशीपुर की एक शराब कंपनी सालों से टैक्स दिए बिना चल रही थी। आखिरकार गोपनीय सूचना पर जब राज्य कर विभाग ने छापा मारा तो टैक्स चोरी की कलई खुल गई। राज्य कर विभाग की टीम ने करोड़ों की कर चोरी का अंदेशा जताया है। टीम ने कंपनी के खरीद और बिक्री से संबंधित पपत्र मौके से कब्जे लिए हैं। जांच के बाद कंपनी पर बकाया टैक्स का आकलन किया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब दो हजार पेटी शराब को भी टैक्स आकलन के लिए जांच में शामिल किया है।
राज्य कर विभाग के मुताबिक, कंपनी ने पांच लाख रुपये मौके पर ही जमा किए हैं। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त राकेश वर्मा के निर्देश पर टीम ने उप आयुक्त विनय प्रकाश ओझा की अगुवाई में काशीपुर में बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापा मारा था। जांच में सामने आया है कंपनी ने वर्ष 2019 से टैक्स नहीं जमा किया है। अब टीम कर निर्धारण के लिए विस्तृत जांच करेगी।