डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड, अल्मोड़ा में ट्रस्ट संचालिका से 1.20 करोड़ हड़पे, फर्जी TRAI और पुलिस अधिकारी बनकर ठगों ने रची साजिश

अल्मोड़ा। साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर जनपद अल्मोड़ा की एक नामी ट्रस्ट संचालिका से 1.20 करोड़ रुपये की साइबर ठगी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना सेल ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मिर्तोला आश्रम दनिया, अल्मोड़ा निवासी चित्रा अय्यर साह ने बताया कि 11 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 के बीच उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से लगातार व्हाट्सएप कॉल आए। कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का प्रतिनिधि बताया और कहा कि केनरा बैंक खाते से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है, जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
इसके बाद कथित पुलिस अधिकारियों से बातचीत कराई गई और जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तारी की धमकी देते हुए महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। भय के माहौल में साइबर ठगों ने पीड़िता से गोपनीय बैंक व व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर 31 दिसंबर को 1.20 करोड़ रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने पर रकम वापस कर दी जाएगी। कई दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखने के बाद जब पीड़िता ने परिचितों से संपर्क किया तो ठगी का खुलासा हुआ। साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
