हम 7 पार्टियां साथ मिलकर बिहार की सेवा करेंगे-नीतीश कुमार
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच पटना में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है। पार्टी निर्देश पर जदयू, राजद के साथ-साथ लेफ्ट के विधायक पटना पहुंच चुके हैं। विधायकों की बैठक के बाद बिहार में जदयू और भाजपा का गठबंधन टूट गया है। शाम करीब 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया।
इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बता दें कि नीतीश कई कारणों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे, जिससे बिहार में एनडीए टूट के कगार पर पहुंचा। विधायकों की बैठक के बाद जदयू ने एनडीए से अलग होने का ऐलान किया है।
नीतीश कुमार और तेजश्वी यादव ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मीडिया से बातचीत की। नीतीश कुमार ने कहा कि, सात पार्टियां 164 विधायक मिलकर बिहार के लिए काम करेंगे।
शरद यादव ने कहा, लोगों ने राज्य के चुनावों के दौरान उसी गठबंधन को वोट दिया था जो अब बना है। बीती सरकार लोगों के जनादेश के हिसाब से नहीं थी। अब जो सरकार बनेगी वो जनता के जनादेश के हिसाब से बनेगी।
जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि, इसमें जेडीयू – 45, आरजेडी – 79, कांग्रेस- 19, लेफ्ट- 16, हम – 4 और निर्दलीय -1 विधायक प्रमुख रूप से शामिल हैं।