जानिए किसने ठगे एनएसजी कमांडो से 24 लाख, कौन दे रहा कमांडो को जान से मारने की धमकी
खटीमा लोकपथ संदेश ब्यूरो
देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक की परवाह न करने वाले साहसी और निर्भीक जवानों में शामिल एनएसजी कमांडो से ही ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है दूसरे का प्लाट दिखाकर कमांडो से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने किसी और की जमीन दिखाकर धोखाधड़ी की और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने इस ममाले में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरी अंजनिया निवासी विनोद सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह एनएसजी कमांडो है। मुम्बई में उसकी तैनात है। आरोप था कि हीरा चन्द निवासी ग्राम बिचपुरी व गौरव तिवारी ब्रह्म कालोनी नौगवाठग्गू ने कहा कि गुलमोहर कालोनी सितारगंज रोड में उनकी भूमि है और वह यहां प्लाट बेच रहे हैं। एक प्लाट उसको दिखाया। प्लाट का सौदा हीरा चन्द व गौरव तिवारी से 27 लाख रुपये में कर लिया। अलग-अलग तरीके से प्लाट खरीदने के लिए कुल 24 लाख रुपये हीरा चन्द व गौरव तिवारी को दे चुका है। वहीं जब शेष रकम लेकर प्लाट की रजिस्ट्री बैनामा की बात आई तो वह टाल-मटोल करने लगे। शक होने पर पड़ताल की तो पता चला कि जिस खतौनी को दिखाकर उससे सौदा किया था, वह जमीन उन दोनों के नाम पर दर्ज नहीं है। जब रकम वापस मांगी तो उन्होंने रकम न देते हुए उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।