लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश, धरा गया बवाना का फर्जी चेला
हल्द्वानी लोकपथ संदेश ब्यूरो
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कथित तौर पर यू ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगे जाने के मामले का खुलासा होने के बाद अब खुद को कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक लोगों को तमंचा दिखाकर डराते हुए दहशत फैला रहा था।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम धनियाकोट निवासी दीपक सिंह जलाल कुछ समय पूर्व ही दिल्ली से लौटा है।आरोप है कि वह खुद को नीरज
बवाना का चेला बताकर तमंचे दिखाकर डरा रहा था और रंगदारी मांगने की कोशिश कर रहा था। उसने दिल्ली में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था और इसका फायदा उठाकर अपनी दहशत गांव में फैलाने की योजना बनाई थी। वहीं डर के चलते ग्रामीण पुलिस को उसके बारे में नहीं बता रहे थे। वहीं इस मामले की सूचना एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा को मिल गई और उनके निर्देश पर थाना बेतालघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान घिरोली पुल के पास से आरोपी को 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।