अपराध

मैराथन में दौड़ रहे थे जवान, शराब के नशे में धुत ट्रक चालक के दौड़ाया ट्रक, पुलिस के छूटे पसीने, बमुश्किल किया काबू

Spread the love
  • नशे में वाहन चलाने पर पन्तनगर पुलिस ने चालक पर किया मुकदमा दर्ज
  • दहशत में आए लोग, पुलिस सतर्क न होती तो हो सकता था बड़ा हादसा

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
रुद्रपुर स्थित 46 बटालियन पीएसी की 42 किमी. मैराथन दौड़ के दौरान शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक और क्लीनर ने पुलिस के होश उड़ा दिए। मैराथन के चलते रोके गए ट्रैफिक के बीच पुलिस कर्मियों के रोकने के बाद भी चालक ने ट्रक नहीं रोका और मैराथन के लिए तय ट्रैक में बहुत तेजी के साथ ट्रक दौड़ा दिया। इस पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस के वाहन हूटर बजाते हुए ट्रक का पीछा करने लगे लेकिन नशे में धुत चालक ने ट्रक की स्पीड और बड़ा दी। हादसे के डर के बीच किसी तरह पारले चौक पर पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया। चालक को गिरफ्तार कर उनसे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मैराथन के चलते जगह-जगह पुलिस के जवान मैराथन दौड़ डयूटी और यातायात व्यवस्था में नियुक्त थे। करीब 10.10 बजे सूचना मिली कि एक ट्रक पन्तनगर से रुद्रपुर की तरफ बहुत तेजी व लापरवाही से आ रहा है। रास्ते में डयूटी में तैनात जवानों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक ने ट्रक को फ्लाई ओवर हल्द्वानी मोड़ के पास पहुंचने पर रुद्रपुर की सड़क की ओर बहुत तेजी व लापरवाही से लहराकर मोड़ दिया। फ्लाई ओवर प्वांइन्ट के पास मैराथन डयूटी में मौजूद पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक उतावलेपन से और अधिक खतरनाक ढंग से तेजी व लापरवाही से वाहन को सिडकुल की ओर भगा ले गया। ट्रक को देखकर सड़क पर पैदल चलने वाले, यात्री और वाहन चालक बुरी तरह से डरकर इधर-उधर भाग रहे थे। जिससे सड़क पर चल रहे व्यक्तियों के बीच असुरक्षा व भय का माहौल पैदा हो गया था। कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना बन गयी थी। वाहन संख्या -UK06 TA 1979 को आखिरकार पारले चौक के पास पुलिस ने रोक लिया। वाहन चालक की ओर की खिड़की खोलकर देखा तो चालक नशे में धुत था। वाहन को यदि समय से नहीं रोका गया होता तो हाईवे में भयानक हादसा हो सकता था। चालक के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी। पुलिस कर्मियों ने जब उससे नाम पता पूछा तो उसने पर अपना नाम पूरन लाल पुत्र डोरी लाल, निवासी दुधिया नगर थाना रुद्रपुर बताया। साथ में बैठा व्यक्ति भी नशे में शराब में प्रतीत हो रहा था। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कृष्णा पाल पुत्र रामअवतार वर्ष निवासी परतापुर हरदासपुर जिला रामपुर (यूपी) बताया। वाहन चालक पूरन लाल के खिलाफ पुलिस ने धारा 281/125 बीएनएस व 184/185 एमवीएक्ट की कार्यवाही की है। कृष्णा पाल सहचालक को भी हिरासत में लिया है। वाहन को कब्जे पुलिस लेकर सीज किया गया। ट्रक को चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर परिसर में सुरक्षित स्थल पर खड़ा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *