चंपावत उपचुनाव: सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार उम्मीदवार आजमायेंगे किस्मत, जानें दावेदारों के नाम
देहरादून। चंपावत उपचुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। मंगलवार को निर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। इस तरह उपचुनाव में अब सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज भट्ट व एक निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं।
चंपावत उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय तय था। आरओ व टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। सीएम धामी को कमल, निर्मला को हाथ का पंजा, सपा समर्थित मनोज को ऑटो रिक्शा और निर्दलीय हिमांशु को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।