उत्तराखंड

पति की बेरुखी, पुराने आशिक से बढ़ी नजदीकियां, रिश्ते के साथ भरोसे का कत्ल, जब खुला राज तो हर कोई हो गया आवाक

Spread the love
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
एक ऐसी दास्तान, जिसमें प्यार, बेवफाई और बेरुखी ने कत्ल की संगीन वारदात की पटकथा लिख दी। एक ओर बचपन का प्यार और दूसरी ओर जवानी की दहलीज पर कदम रखने के साथ एक नए रिश्ते में जीवन भर साथ निभाने का वादा। शादी की नई शुरुआत के साथ रिश्ते में घुली कड़वाहट और उसके बाद इस रिश्ते से फरेब और विश्वास के कत्ल की खौफनाक साजिश। उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में जब आठ दिन से लापता एक युवक का शव खुद उसके कत्ल के आरोपियों ने पुलिस को बरामद कराया तो इस कत्ल के दफन हुए राज बेपर्दा गए। इसके बाद कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात का जब पुलिस ने खुलासा किया तो हर कोई आवक रह गया। अपने ही पति के कत्ल की साजिश रचने के आरोप में पत्नी पुलिस की गिरफ्त में आई तो उसका प्रेमी भी अपने तीन साथियों के साथ धरा गया। उनका साथ देने वाले दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
शुक्रवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवंबर को रम्पुरा निवासी रेनू ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके पति सुमित निवासी रम्पुरा, 14 नवंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। 16 नवंबर को मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। सुमित को आखिरी बार रम्पुरा निवासी गणेश के फोन करने की बात जांच में सामने आई। पुलिस ने गणेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान गणेश ने बताया कि वह सुमित की पत्नी रेनू से प्रेम करता था और दोनों ने मिलकर सुमित की हत्या करने की योजना बनाई थी। सुमित और रेनू के बीच रिश्ते में आई कड़वाहट ने ही रेनू के पुराने आशिक गणेश को रेनू के फिर से करीब ला दिया था। इसके बाद रेनू और गणेश ने मिलकर सुमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 14 नवंबर की रात गणेश ने सुमित को शराब पीने के बहाने प्रीत विहार कल्याणी नदी के पास खेत पर बुलाया। यहां उसने अपने साथियों रम्पुरा निवासी दीपक कोली पुत्र विजयपाल, शिवम और बिलासपुर यूपी निवासी गोविंदा के साथ मिलकर सुमित की जूते के फीते से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को नदी में फेंक दिया। वहीं दो दिन बाद जब मृतक सुमित का हाथ नदी से बाहर दिखने लगे तो वंश, दीपक, गोविंदा और शिवम ने शव को कल्याणी नदी के किनारे दफना दिया। उन्होंने बताया कि गणेश से सख्ती से पूछताछ में हत्याकांड की पूरी कहानी सामने गयी। पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी गणेश, वंश, दीपक और रेनू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गोविंदा और शिवम फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *