चेन स्नेचिंग कर महिलाओं में दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों के पांवों में पुलिस ने दागी गोली
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
चेन स्नेचिंग का प्रयास कर भाग रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने रोकने पर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया तो मुठभेड़ हो गई। बदमाशों के फिर फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पांव में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4.55 मिनट डीसीआर में सूचना मिली कि किच्छा रोड स्थित एक होटल के पास किसी व्यक्ति से चेन छिनने की कोशिश की है। विफल होने पर बाइक सवार दो बदमाश रुद्रपुर की तरफ भागे हैं। इस पर पुलिस और एसओजी ने रामपुर रोड में चेकिंग शुरू कर दी और यहां पहुंचे बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश पुलिस को देखकर निर्माणाधीन मंडी को आने वाले कच्चे रास्ते की ओर भागे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तोदोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं पुलिस ने इसके बाद आकाश कुमार पुत्र विशंबर दयाल निवासी खन्नागोटिया थाना सीबी गंज जिला बरेली यूपी और नासिर पुत्र बुद्धनशाह को गिरफ्तार कर दिया। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बीते दिनों थाना सितारगंज में दो, ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर में एक-एक महिला से चेन स्नेचिंग की थी। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रुद्रपुर कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।