गिफ्ट-चॉकलेट देने वाली छात्रा ने ही बना दी फेवरेट टीचर की अश्लील डीपफेक पिक्चर
- इंस्टाग्राम में बनाई फेक आईडी, तीन और टीचर्स को भी किया ‘बदनाम’
- पुलिस की साइबर सेल ने कसा शिंकजा तो छात्रा ने खोला रंजिश का राज
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
जिस टीचर को छात्रा सबसे अधिक पसंद करती थी, उसी टीचर की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अश्लील डीपफेक पिक्चर बना डाली और उसे बदनाम करने की कोशिश की। यही नहीं इस टीचर के साथ ही तीन अन्य टीचर की भी अश्लील डीपफेक पिक्चर बनाकर सभी के मोबाइल नंबर भी इंस्ट्रा पर पोस्ट कर दिए। जब इन टीचर्स को आपत्तिजनक फोन कॉल्स आने लगी तो उनकी रातों की नींद उड़ गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस की साइबर सेल इस छात्रा तक पहुंच गई। पूछताछ हुई तो आरोपी छात्रा ने जो राज खोला उससे पुलिस भी दंग रह गई।
पुलिस के मुताबिक, एक छात्रा करीब साल भर पहले बाजपुर क्षेत्र के एक स्कूल से पास आउट हुई थी। स्कूल की एक टीचर को वह पसंद करती थी और टीचर के लिए अक्सर गिफ्ट, चॉकलेट आदि लेकर आती थी। उसका यह व्यवहार शिक्षिका को पसंद नहीं आया और उसने उसे डांट-फटकार लगाते हुए उसके प्रति कठोर रुख अपनाया। वहीं छात्रा की प्री बोर्ड एग्जाम के दौरान इस शिक्षिका समेत अन्य शिक्षिकाओं से कुछ अनबन भी हो गई। इत्तेफाक यह रहा कि छात्रा के बोर्ड एग्जाम में भी कम नंबर आ गए। ऐसे में छात्रा के मन में इन टीचर्स के प्रति गुस्सा घर कर गया। छात्रा यहां से पास आउट तो हो गई लेकिन उसने मन ही मन टीचर्स से बदला लेने की ठान ली।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा जिस टीचर को पसंद करती थी सबसे पहले उनसे उसकी ही इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई और फिर अश्लील डीपफेक फोटो पोस्ट कर दी। उसके बाद इसी आईडी पर अन्य तीन टीचर्स की भी अश्लील डीपफेक फोटो पोस्ट कर सभी के मोबाइल नंबर भी दे दिए। इस पर जब टीचर्स के नंबरों पर अपरिचित मोबाइल नंबरों से आपत्तिजनक कॉल्स आने लगे तो बहुत परेशान हो गईं। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस जांच के बाद आरोपी छात्रा तक पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को पूरा मामला और इसका कारण बताया तो पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं छात्रा को नोटिस दिया गया है।