वायरल पोस्ट

पौधों से करें दोस्ती, खुशहाल होगा पर्यावरण

Spread the love
  • रुद्रपुर रॉयल्स ने पौधरोपण कर अनूठे अंदाज में मनाया मित्रता दिवस
  • मित्रता दिवस पर मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन कर बेहतर स्वास्थ्य के प्रति भी युवाओं को किया जागरूक

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो

पेड़-पौधों की जीवन में महत्ता मित्र सरीखी है। पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित होगा। आज लगाए पौधे कल हमें खुशहाल पर्यावरण देंगे। ऐसे में मित्रता दिवस पर एक पौधा जरूर पर्यावरण से दोस्ती के नाम पर रोपें। इसी उद्देश्य के साथ रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी ओमेक्स रिवेरा में रुद्रपुर रॉयल्स ग्रुप की ओर से मित्रता दिवस पर पौधरोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

मित्रता दिवस के अवसर पर ओमेक्स रिवेरा में रुद्रपुर रॉयल्स ग्रुप ने परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। रुद्रपुर रॉयल्स के संयोजक राजेश बेदी ने कहा कि जीवन में मित्रता से अनमोल पूंजी कोई ओर नहीं है। उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग से वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अगर समय रहते पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में पर्यावरणीय असंतुलन से गंभीर खतरे उत्पन्न हो सकते हैं।
ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण जरूरी है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में पांच पौधे जरूर लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार से मित्रता दिवस के अवसर पर रुद्रपुर रॉयल्स ने पौधरोपण की नई पहल की है। इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा।
वहीं मुनीश शर्मा ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही इनका संरक्षण भी जरूरी है। हर सदस्य की यह जिम्मेदारी है कि रोपे गए पौधों की उचित देखभाल कर इनका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय असंतुलन के कई कारण हैं लेकिन पौधरोपण भविष्य में इस संकट को कम करने में कारगर साबित हो सकता है। युवा पीढ़ी को भी पर्यावरण संरक्षण में बड़ी भूमिका निभानी होगी। स्वच्छता मिशन में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी। इस दौरान एक मैत्री क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। इसके जरिए खेलों से दूर होती युवा पीढ़ी को बेहतर स्वास्थ्य के खेलों को अपनाने का संदेश दिया गया। ग्रुप ने निर्णय लिया है कि पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। आने वाले समय में रुद्रपुर रॉयल्स खो-खो, कबड्डी जैसे खेलों का भी आयोजन करेगा।
इस दौरान पारस जैन, गोपाल बेलवाल, परविंदर, आकाशदीप, जीत, रमन, विशाल, मुकेश, धीरज, प्रणव, शौर्य नेगी, विदित, सुनील, नवीन, हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *