खटीमा में गोली मारकर युवक की हत्या, मचा हड़कंप
खटीमा लोकपथ संदेश ब्यूरो
खटीमा क्षेत्र में एक युवक की सिर में गोली मारकर और ईट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह युवक का शव देखने के बाद पुलिस को वारदात की सूचना मिली। हत्या के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं।
खटीमा के बिरिया मझोला गांव से लगे जंगल में एक दुकान के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव की शिनाख्त दिनेश चंद्र पुत्र बलबीर चंद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक हिसार में एक कंपनी में काम करता था और कुछ दिन पूर्व ही अपने घर आया था। वह बीती रात घर से निकाला था और मंगलवार को सुबह उसका शव मिला। वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, गोली तमंचे से चलाया जाना प्रतीत हो रहा है।