मॉल में नहीं मिली दुकान तो व्यापारियों ने ठोका तंबू, जानिए क्या है पूरा मामला…
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
14 साल पहले मॉल में दुकान खोलने का सपना संजोए व्यापारियों को अब तक मॉल में दुकान नहीं मिल पाई है। लाखों रुपए देने के बाद भी मॉल में जगह न मिलने पर व्यापारियों का जब सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने व्यापार मंडल को साथ लेकर मॉल प्रबंधन के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया।
रुद्रपुर में बुधवार को नैनीताल रोड स्थित सुपरटेक के मेट्रोपोलिस मॉल के मुख्य गेट के बाहर व्यापारी मॉल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। देर रात तक भी व्यापारी धरने पर डटे हुए थे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा बताया कि कई व्यापारियों ने करीब 14 साल पहले लाखों रुपये देकर मेट्रोपोलिस मॉल में दुकानें बुक की थी। वहीं मॉल प्रबंधन ने दुकानें नहीं दी। मॉल के प्रबंधक से वार्ता के बाद प्रबंधक ने दुकानें अलॉट करने को 15 जुलाई तक का समय मांगा था लेकिन फिर भी दुकानें नहीं दी। इसके बाद मियाद 22 जुलाई की गई लेकिन फिर भी दुकानें नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल प्रबंधन सिर्फ झूठे आश्वासन दे रहा है। इससे गुस्साए व्यापारियों ने बुधवार से धरना शुरू कर दिया। व्यापार मंडल ने गुरुवार को माल को बंद कराने का ऐलान किया है। इस दौरान महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा, मनीष गोस्वामी, हरविंदर सिंह विर्क, साहब सिंह, मोंटी खेड़ा, विकास आदि व्यापारी मौजूद थे।