घर में बुलाया और शुरू कर दी युवक पर फायरिंग, पेट में घुसी गोली
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
रुद्रपुर में एक युवक को अपने घर बुलाकर गोली मारने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि दो गोली लगने के बाद भी युवक की जान बच गई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप निवासी प्रताप ने बताया कि बीते 20 जुलाई की शाम पांच बजे उसके बेटे विशाल को अरविन्द ने अपने घर बुलाया। आरोप था कि उसने विशाल पर अचानक तमंचे से फायर झोंक दिए। इस एक गोली विशाल के पेट में लगी। इस पर उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। उसे बरेली ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बेटे के पेट में लगी गोली निकाली। उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।