जानिए कहां कसा रिश्वतखोरी पर शिकंजा, विजिलेंस ने किसे किया ट्रैप
- 70 हजार की रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंह नगर रंगे हाथों गिरफ्तार
- ऑफिस से ढाई लाख की नगदी भी बरामद, विजिलेंस ने कब्जे में ली नगदी
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंह नगर अशोक मिश्रा को 70000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार दोपहर को हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने जिला आबकारी कार्यालय ट्रैप की कार्रवाई की। खटीमा के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच करने के बाद विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल अनिल सिंह मनराल के बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसको खटीमा में वर्ष 2023-24 में देसी शराब की दुकान आवंटित हुई थी। दुकान का वर्ष 2024-25 में नवीनीकरण कराया गया। वहीं पूर्व के वित्तीय वर्ष 2023-24 में उसने सारा अधिभार जमा करा दिया था। वहीं पिछले वर्ष में जमा अधिभार का 10,21,417 रुपये का माल शिकायतकर्ता तब नहीं ले पाया था। इसे वह अब लेना चाहता था।
सीओ ने बताया कि आरोप है कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने अधिभार के 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की है। इस पर शिकायकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में शिकायत की। शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाए गए। इस पर उन्होंने निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। टीम ने मंगलवार को रुद्रपुर स्थित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी, ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय से ढाई लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई है। इसका जिला आबकारी अधिकारी कोई हिसाब नहीं दे पाए। इसे भी जब्त कर लिया गया है। वहीं मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर विस्तृत विवेचना की जाएगी। वहीं विजिलेंस टीम ने मिश्रा के काशीपुर स्थित घर और ओमेक्स स्थित किराए के मकान में भी छापेमारी की है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगर पुरस्कार देने की घोषणा की है।