जापान में जॉब ऑफर, ऑनलाइन इंटरव्यू भी क्लियर और सैलरी की जगह 4.31 लाख गंवाए
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
जापान में जॉब का सब्जबाग, ऑनलाइन इंटरव्यू भी क्लियर और इसके बाद जॉब की जगह युवती लुटा बैठी 4.31 लाख रुपए। साइबर ठगों ने ऐसे-ऐसे तरीके इजाद कर लिए हैं कि आम आदमी हो या हाईली एजुकेटेड यूथ, थोड़ी सी असावधानी इनके साइबर फ्रॉड के जाल में सबको फंसा रही है। ऐसा ही साइबर फ्रॉड
रुद्रपुर आवास विकास निवासी युवती के साथ भी हुआ। अब मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आवास विकास निवासी एक युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी बेटी ने जॉब के लिए दो वेबसाइट में रिज्यूम भेजा था। बीती 16 जनवरी मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से आई कॉल में कॉलर ने खुद को नायक देशमुख बताते हुए बंगलुरु की कथित एसएपी मैनेजमेंट कंसल्टेंट कंपनी से बताया। उसने जापान की एक कंपनी के लिए जॉब ऑफर किया। बकायदा, ऑनलाइन इन्टरव्यू लिया गया और इंटरव्यू क्लियर बताते हुए इसमें सिलेक्शन तय होना बताते हुए मेल कर सिक्योरिटी अमाउंट के रूप में 32780 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर वेरिफिकेशन, डॉक्यूमेंट आदि के नाम पर अलग-अलग दिन में कुल 431857 रुपये ठग लिए। बाद में बेटी के ऑनलाइन सर्च करने पर जब जापान में बताई गई कोई आदि कंपनी ही नहीं मिली। तब बेटी को ठगी का पता चला। वहीं अब मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।