राजनीति

‘नीयत सही तो नजीते भी सही, मोदी धमकी से डरने वाला नहीं’

Spread the love
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर होगा और कड़ा प्रहार
  • कहा, अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है, बहुत कुछ बाकी, देवभूमि के ध्यान से ही धन्य हो जाता हूं

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
मंगलवार को रुद्रपुर में भाजपा की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीयत सही तो नतीजे भी सही आते हैं। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर वार से विरोधी तिलमियाये हुए हैं। वह भ्रष्टाचार मिठाना चाहते हैं और भ्रष्टाचारी उन्हें धमकी और गाली देते हैं। मोदी धमकियों से डरने वाला नहीं है। तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और बड़ा प्रहार होगा और बड़े फैसले होंगे। यह तो अभी ट्रेलर है।
रुद्रपुर में भाजपा की किच्छा बायपास रोड स्थित मैदान में हुई रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं जो लोग आज उन्हें सुनने धूप में तप रहे हैं उनकी तपस्या बेकार नहीं जाने देंगे। इसे विकास करके लौटाएंगे। पीएम मोदी ने कहा देवभूमि का यह आशीर्वाद उनकी बहुत बड़ी पूंजी है। देवभूमि के हर गांव से जो प्यार मिल रहा है आशीर्वाद मिल रहा है उसके लिए  हृदय से बहुत आभारी हूं। ‘देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं। है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें उत्तराखण्ड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है और इसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। बीते दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखण्ड का हुआ है उतना आजादी के बाद के साठ 65 साल में भी नहीं हुआ। उत्तराखण्ड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टविटी से जुड़ रहा है। उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार ने गरीबों को 85 हजार पक्के घर बनाकर दिये हैं। 12 लाख लोगों के घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचाये हैं। यहां भाजपा सरकार ने साढ़े पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस योजना का निशुल्क कनेक्शन दिया गया है। करीब तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रोपर्टी के कार्ड दिये गये हैं। उत्तराखण्ड के 35 लाख लोगों के पास पहले बैंक में खाते भी नहीं थे। 35 लाख लोगों के खाते खोलकर उन्हें बैंक से जोड़ा है। भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड के छोटे किसानों के खातों में 2 हजार 200 करोड़ रुपए ज्यादा सीधे भेजे हैं। ये सूची बहुत लम्बी है, लेकिन इतने सारे काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है। इसलिए मैं कहता हूं नीयत सही तो नतीजे भी सही।

दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आप जानते हैं कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इसका मतलब है कि लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव हो शहर हो सुविधा बढ़ेगी। इसका बहुत बड़ा लाभ इस देवभूमि को भी होगी और आप जानते हैं मोदी की गारंटी यानी गांटटी पूरा होने की भी गारंटी।

बिजली का बिल जीरो हो और कमाई भी हो
पीएम मोदी ने कहा कि अब तीसरे टर्म में एक और बड़ा काम होने जा रहा है। मेरा लक्ष्य है कि आपको चौबीस घंटों बिजली मिले और बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे एक मध्यम वर्गीय परिवार की तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और ज्यादा बिजली होगी तो सरकार उसे खरीदेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके इस सेवक ने बहनों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना भी बनाई है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूह को लाखों रुपए का ड्रोन दिया जा रहा है। गर्व की बात है कि गांव गांव महिलाएं ड्रोन पायलट बन रही है। इसका भी लाभ देवभूमि की बहनों बेटियों को होगा।

मोदी मौज के लिए नहीं मेहनत करने के लिए पैदा हुआ
पीएम मोदी ने कहा आपको लगता होगा कि इतना सारा काम मोदी कर रहा है, घर-घर सब कुछ पहुंच रहा है। मोदी थकता क्यों नहीं है, रूकता क्यों नहीं है। कोई और होता तो मौज करता। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मेहनत करने लिए पैदा हुआ है। मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। यह जो दस साल में हुआ है वो बहुत हुआ है हर कोई मानता है लेकिन मोदी नहीं मानता है जो दस साल में हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे ले जाना है। तब तक न रूकना है न थकना है। अभी तो हमें उत्तराखण्ड को भी बहुत आगे लेकर जाना है।

आपका सपना ही मोदी का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि खेती हो पर्यटन हो या फिर इंडस्ट्रीज, इन क्षेत्र में अभूतपूर्व संभावनाएं बनने जा रही है। उत्तराखण्ड के नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। बीते वर्षों में यहां से पलायन रूका है वो दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए शहर गये साथी वापस लौटेंगे। मेरे इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिये हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना तो आग लग जायेगी। साठ साल तक देश पर राज करने वाले दस साल सत्ता से बाहर क्या रह गये अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। मोदी ने पूछा ऐसे लोगों को सजा दोगे? पीएम मोदी ने आहवान किया कि चुन-चुनकर इनको साफ कर दो। पीएम मोदी ने कहा इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए वह जनादेश के विरूद्ध लोगों को भड़काने में जुट गयी है। कांग्रेस भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है। अराजकता में झोंकना चाहती है। कर्नाटक में कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दक्षिण भारत को देश से अलग करने की बात कही। दो टुकड़े करने की बात कही है। देश के टुकड़े करने की बात करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस ने देश के टुकड़े करने की बात करने वाले को चुनाव का टिकट दे दिया। उत्तराखण्ड के लोग भूल नहीं सकते कि इसी कांग्रेस ने देश के वीर सपूत स्वर्गीय विपिन रावत तक का अपमान किया था। ऐसी कांग्रेस से देश भक्ति की भाषा उनकी देश भक्ति की बातें किसी के गले नहीं उतरी है।

पांचों सीटें भारी बहुमत से जीतेगी भाजपा: धामी
जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भारी बहुमत से जीतकर 400 पार के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। सीएम धामी ने कहा कि पिछले दस वर्षाे के कार्यकाल में पीएम मोदी ने अपना हर पल भारत माता को समर्पित किया किया।  वर्ष 2014 के बाद पीएम मोदी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए है। तीन तलाक, 370 हटाने, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए दो लाख करोड़ की योजनायें शुरू की हैं। विपक्षी दल कांग्रेस ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है। पीएम मोदी ने जो 400 पर का नारा दिया है वह भारत के भविष्य की चाबी है। भारत विकास की राह पर निकल पड़ा है।

जाते-जाते रोड शो से जीता दिल मोदी ने जनता का दिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा से जाते-जाते रोड शो करके लोगों का दिल जीत गये। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने काफिले के साथ पुलिस लाइन के लिये रवाना हुए। जैसे ही वह सभा स्थल से बाहर निकले चारों ओर मोदी-मोदी के जयकारे लग रहे थे। लोगों का उत्साह देखकर मोदी खुद को रोक नहीं पाये और उन्होंने अपने वाहन में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ जोड़कर आर्शीवाद मांगा। सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए बेताब नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *