पुलिस के हत्थे चढ़ा तो फूट-फूट कर रोया, बोला नौकरी जाएगी, जानिए क्या है पूरा मामला
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
जल्द मोटी रकम कमाने का लालच कई युवाओं को अपराध के दलदल में धकेल देता है। ऐसा ही एक मामला दिनेशपुर में सामने आया जब दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी पुलिस के सामने ही रोने लगा और बोला कि मेरे खिलाफ मुकदमा हो गया तो मेरी जॉब चली जायेगी। आरोपी सिडकुल की एक कम्पनी में काम करता है। मामला अफीम की तस्करी से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ ने बताया कि उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स और दिनेशपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जाफरपुर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने इस मामले में अमरजीत सिंह और जुझार सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आपस में भाई हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई बरेली से अफीम लाए थे। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई सिडकुल पंतनगर की एक ऑटो मोबाइल कम्पनी में काम करते हैं पुलिस के हत्थे चढ़ने पर अमरजीत सिंह रोने लगा। उसका कहना था कि अब उसकी जॉब चली जाएगी। वहीं इस मामले में दिनेशपुर के एक नेता का भी नाम चर्चा में है। सूत्रों के मुताबिक, इस नेता की आरोपियों के साथ सांठगांठ की पुलिस गोपनीय जांच कर रही है। नेता के दोनों युवाओं से तस्करी कराने की चर्चा है।