राहुल गांधी फिर वायनाड सीट से उतरेंगे चुनावी मैदान में
- कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगाव सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे
दिल्ली। भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। यह दूसरा लगातार दूसरा मौका है, जब राहुल वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है।
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी की। सांसद शशि थरूर भी फिर से तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे। वहीं केसी वेणुगोपाल अलाप्पुझा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस की पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। केरल की 16, तेलंगाना की 4, छत्तीसगढ़ की 6, कर्नाटक की 7, मेघालय की 2 और लक्षद्वीप, सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा की एक-एक सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। बता दें कि भाजपा पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।