वर्दी की हनक, दरोगा जी ने खोया आपा, होटल में काटा गदर, जाने क्या था पूरा मामला
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
वर्दी की हनक में दरोगा जी ने ऐसा आपा खोया कि उन्होंने रात को पूरे होटल को सिर पर उठा लिया। दरोगा जी का गुस्सा सातवें आसमान पर था और उन्होंने रात को होटल के कमरों की चेकिंग शुरू कर दी। इससे वहां रुके लोग अचानक दरोगा जी के तेवर देख घबरा गए। आरोप है कि दरोगा ने होटल कर्मी का मोबाइल भी तोड़ दिया। वहीं मामला सिर्फ इतना भर था कि होटल के कमरे शादी के लिए बुक होने के चलते दरोगा जी को वहां कमरा नहीं मिल पाया था। होटल स्वामी का दावा है कि दरोगा के वर्दी की हनक दिखाने की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं होटल स्वामी ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।
मामला रुद्रपुर के गाबा चौक के एक होटल का मंगलवार देर रात का है। होटल स्वामी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को एक चौकी इंचार्ज ने कमरे किए फोन किया था। वहीं दरोगा अपने दो दोस्तों के साथ देर रात को होटल में आया था। आरोप है कि दरोगा जाते-जाते होटल की एंट्री बुक भी जांच के नाम पर अपने साथ ले गया और देख लेने की धमकी भी दी।