साइबर ठगों ने प्रोफेसर साहब को भी नहीं छोड़ा, डूब गए दो लाख
- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर से 2.05 लाख की साइबर ठगी
- कोरियर न पहुंचने पर गूगल से कस्टमर केयर का नंबर किया था सर्च
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
साइबर ठगों के जाल से बचना आम ही नहीं खास लोगों तक के लिए मुश्किल होता जा रहा है। साइबर ठग ऐसे-ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं कि हाईली एजुकेटेड भी उनके गच्चे से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में उत्तराखंड के राजकीय सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के एक असिटेंट प्रोफेसर से साइबर ठगों ने 2.05 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जांच अब साइबर थाने पंतनगर के जिम्मे है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी असिटेंट प्रोफेसर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। उन्होंने एक कोरियर समय पर डिलीवर न होने पर गूगल पर कोरियर के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। इसमें दिए मोबाइल पर कॉल किया तो उन्हें एक लिंक भेजा गया। जिसमें उन्होंने अपनी डिटेल भर दी। वहीं इसके बाद उनके खाते से पांच बार ट्रांजेक्शन में दो लाख पांच हजार सात रुपये साइबर ठगों ने उड़ा दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।