बेटी को मारकर मां-बाप करने जा रहे थे दफन, पुलिस ने खोल दी कत्ल की दास्तां
- बेटी की हत्या को खुदकुशी बताकर लोगों को लिया गुमराह
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो खुला हत्या का राज
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
बेटी के कथित प्रेमी के फेर में एक पिता और मां ने अपनी ही बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। बेटी की मौत को खुदकुशी बताकर उसकी लाश को दफन करने की तैयारी थी। वहीं ऐन मौके पर संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत की सूचना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए और शव को दफन करने से पहले पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो किशोरी की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो इस कत्ल के आरोपी खुद किशोरी के मां और बाप निकले। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि बीती 24 फरवरी को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि पहाड़गंज निवासी शफी अहमद ने अपनी नाबालिग बेटी शबाना (16) की हत्या कर दी है और उसके शव को अपने गांव बजावाला अजीमनगर रामपुर यूपी के कब्रिस्तान में दफनाने ले जा रहे हैं। शबाना के शव को दफनाने से पहले ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट चिकित्सकों ने शबाना की मौत गला घोंटने से हुई बताया। जब किशोरी के पिता शफी अहमद के पूछताछ की गई कत्ल की दास्तान खुलकर सामने आ गई। सीओ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में शफी अहमद ने बताया कि उनकी बेटी का एक शादीशुदा युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती 23 फरवरी देर रात युवक उसकी बेटी से मिलने मकान की छत पर आया था। जब उसने युवक को देखा तो तैश में आ गया। उसने अपनी पत्नी की मदद से शबाना की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं हत्या को छिपाने के लिए लोगों से शबाना के खुदकुशी करने की बात कही। सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।