हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में फरार आरोपी अब्दुल मलिक गिरफ्तार
- बीती आठ फरवरी को हुई थी हिंसा, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हुआ था पथराव और वाहनों में आगजनी
- अब्दुल मलिक पर है वनभूलपुरा में हिंसा भड़काने का आरोप
हल्द्वानी लोकपथ संदेश ब्यूरो
बीती आठ फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में वांछित आरोपी अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। दो अन्य आरोपियों मोहम्मद फुरकान और सलीम को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने यह जानकारी दी।
बता दें कि बीती आठ फरवरी को मलिक का बगीचा स्थित नजूल भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अवैध मदरसा और धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान वनभूलपुरा में हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में लाइन नंबर-8 आजाद नगर निवासी अब्दुल मलिक पर हिंसा भड़काने का आरोप था। फरार आरोपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। शुक्रवार देर रात नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसएसपी मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा के मामले में आगजनी के आरोपी मोहम्मद फुरकान और सलीम को भी गिरफ्तार किया गया है। वनभूलपुरा हिंसा के मामले में अब पुलिस 82 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।