मंच पर आखिरी कविता, चंद सेकेंड में जिंदगी दे गई दगा…
पंतनगर लोकपथ संदेश ब्यूरो
जिंदगी के अगले पल क्या होगा, यह किसी ने नहीं जाना है। रविवार को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में एक कवि सम्मेलन में ऐसा ही कुछ हुआ जिसे देखकर हर कोई आवक रह गया। कविता पढ़ते-पढ़ते एक बुजुर्ग कवि की सांसें उखड़ गई और वह मंच पर ही अचानक गिर पड़े। उनके दिल ने उनका साथ छोड़ दिया और अचानक आए हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इस घटना से कवि सम्मेलन में खलबली मच गई और हर कोई यह सोचता रह गया कि अचानक आखिर ये सब कैसे हुआ।
दरअसल, पंतनगर में रविवार को काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें कवि सुभाष चतुर्वेदी भी शामिल हुए। वह मंच से काव्य पाठ करते हुए लोगों की तालियां बटोर रहे थे कि अचानक वह माइक को पकड़कर उसका सहारा लेने की कोशिश करते दिखे। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता वह मंच पर ही माइक के साथ ही गिर गए और अचेत हो गए। इससे वहां हड़कंप मच गया। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल में ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।