कैंसर पीड़ित को न्याय की जगह भूमाफिया से सांठगांठ, कप्तान ने निलंबन की गिराई गाज
- सितारगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक पर कार्य में लापरवाही का आरोप
- तीन माह पहले कप्तान से मिला था पीड़ित, कैंसर के इलाज के दौरान भूमाफिया पर कूटरचित दस्तावेज से भूमि कब्जाने का आरोप
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
एक कैंसर पीड़ित की जमीन एक भू माफिया पर कब्जाने का आरोप लगा है। भूमाफिया से पीड़ित वादी ने इस पर पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन विवेचना कर रहे उप निरीक्षक ने विवेचना दबा दी और तीन महीने बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़ित ने एसएसपी उधमसिंह नगर से गुहार लगाई। कप्तान ने उप निरीक्षक को विवेचना पूरी कर कार्रवाई के निर्देश दिए लेकिन फिर भी एसआई ने विवेचना को दबाए रखा। इस पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सितारगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा है कि इस मामले में एसआई संजय बोरा को भूमाफिया से सांठ गांठ करके उनको संरक्षण देने के आरोप और विवेचना में उदासीनता व घोर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। एसएसपी से वादी तीन महीने पहले मिला था। वादी कैंसर रोग से पीड़ित था। आरोप था कि जब वह इलाज ले रहा था, उस समय प्रतिवादी भूमाफिया ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन हड़प ली थी। एसएसपी ने मामले में सीओ से जांच कराकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।