पाखड़ के पेड़ के नीचे मौत के सामान की फैक्ट्री
- बाप- बेटे ने रिश्तेदार को साथ मिलाकर खोल दी अवैध असलहों की फैक्ट्री
- गदरपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली बड़ी कामयाबी, असलहों का जखीरा बरामद
गदरपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
पाखड़ के पेड़ों के नीचे मौत के सामान की फैक्ट्री देखकर गदरपुर पुलिस भी चकित रह गई। बाप और बेटे ने अपने रिश्तेदार को साथ मिलाकर यहां अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री खोल दी थी। मुखबिर की सटीक सूचना के बाद गदरपुर पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को दबोच लिया। जबकि आरोपी बेटा और रिश्तेदार फरार है। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में अवैध असलहे, कारतूस और असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में टीम ने आर्य नगर में जंगल के पास पाखड़ के पेड़ों के नीचे अवैध असलहे बना रहे मेहर सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी थाना केलाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका बेटा महेंद्र और बुआ का लड़का दर्शन सिंह उसके साथ मिलकर असलहे बनाने का काम करते हैं। अवैध असलहे को जिले के अलावा नैनीताल जिले में भी बेचा जाता था। पुलिस ने मौके से चार तमंचे 315 बोर के, 12 बोर का एक तमंचा, एक 32 बोर की देसी रिवाल्वर, दो 12 बोर की देशी बंदूक, 315 बोर के आठ जिंदा कारतूस, 12 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।