50 हजार का उधार फंसा तो घोंपा सीने में चाकू
- 24 अगस्त को संजय वन के पास हुई मुक्तेश्वर निवासी यशवंत की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
- गांव के ही तीन युवक हत्या के आरोप में किए गए गिरफ्तार
पंतनगर लोकपथ संदेश ब्यूरो
24 अगस्त को थाना पन्तनगर क्षेत्र में संजय वन के पास मुक्तेश्वर निवासी युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक के भाई ने इस मामले में पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उधारी की रकम फंसने के चलते दोस्त ने ही दो अन्य के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी और शव को पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय वन के पास फेंक दिया था।
28 अगस्त को मृतक के भाई ने शव की शिनाख्त यशवन्त गौड़ पुत्र हरक सिंह निवासी ग्राम सतबूंगा थाना मुक्तेश्वर के रूप में की थी। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर धारा 302, 201 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र स्व. हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम, भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, संजय बिष्ट उर्फ संजू पुत्र स्व. हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम पोस्ट भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल और मुदित हर्ष गौड़ पुत्र प्रकाश गौड़ निवासी सदबूंगा, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ 29 अगस्त को टाण्डा जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्त गौरव सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक यशवन्त गौड़ ने उसके 50 हजार रुपये देने थे। युसू उर्फ यशवन्त गौड़ उसे गालियां देता था। यह बात उसके दिल को चुभ गयी। इस पर उसने यशवंत की छाती में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को टांडा बैरियर चौकी से करीब आधा किलोमीटर सड़क किनारे फेंक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और कपडे बरामद कर लिए गए हैं।