अजब कारनामा: शौचालय तोड़ कमरा बनाया, सैलानियों को किराए पर लगाया
गौरव पंत,नैनीताल
रोडवेज बस अड्डे पर जनता की सुविधाओं पर खुद परिवहन निगम के कर्मी ही डाका डालते दिख रहे हैं। हद तो तब हो गई जब तल्लीताल नैनीताल के बस स्टेशन में शौचालय को तोड़कर कमरा बनाकर बकायदा पर्यटकों को कमरा प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर देने की पोल खुली। यह खेल तब खुला जब खुद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अचानक बस स्टेशन का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में इस मामले में परिवहन निगम के स्टेशन इंचार्ज की मिलीभगत सामने आ रही है। इस गंभीर मामले को लेकर आयुक्त कुमाऊं ने आरएम परिवहन निगम और सचिव जिला विकास प्राधिकरण से भी जवाब तलब किया है। साथ ही कमरे को तोड़कर फिर से शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने बुधवार शाम को अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे में पहुंचे। यहां उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान जब यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तो जिला विकास प्राधिकरण की ओर से बस अड्डे पर शौचालय बनाए जाने की जानकारी मिली। जब वह शौचालय के निरीक्षण को पहुंचे तो वहां कमरा बना देख दंग रह गए। उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि शौचालय का संचालन बायोटैक कम्पनी को दिया गया था। इस शौचालय में छह यूरिनल और एक महिला टॉयलेट था। इससे तोड़कर कमरा बना दिया गया और इसे पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दिया जा रहा था।इस मामले में प्रारंभिक रूप से बस स्टेशन के प्रभारी पूरन सिंह मेहरा की मिलीभगत सामने आ रही है। आयुक्त कुमाऊं ने आरएम परिवहन निगम और सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब किया है। साथ ही कमरे को तोड़कर फिर से शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, वहीं इस मामले में विस्तृत जांच में प्रभारी के साथ अन्य कर्मी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। जांच में कब से इस अवैध रूप से बनाए गए कमरे का संचालन हो रहा था और इससे कितनी अवैध कमाई हुई है, इसका भी खुलासा हो सकता है।