आवास विकास को मिलेगी जलभराव से राहत, नाला निर्माण शुरू
- मेयर रामपाल और पार्षद रीना जग्गा ने किया नारियल फोड़कर शिलान्यास
- मेयर ने कहा, रुद्रपुर के लिए सीवर सिस्टम की भी बन रही है योजना
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
मेयर रामपाल सिंह और पार्षद रीना जग्गा ने आवास विकास में बंद नाले के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि इस नाले का निर्माण होने से जलभराव से निजात मिलेगी। मेयर ने कहा कि शहर के लिए सीवरेज सिस्टम की योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने बीते दिनों नगर निगम में हुए कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप पूरे कराये जा रहे हैं। जनता से जो वादे किये थे उनमें से अधिकांश वादों को पूरा किया जा चुका है। जल्द ही कई विकास कार्य और पूरे किये जाएंगे। मेयर ने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या वर्षों पुरानी है। शहर के कई नाले और नालियों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इससे काफी हद तक जलभराव से राहत मिली है। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शहर में सीवरेज सिस्टम की प्लानिंग बनायी जा रही है। इसकी घोषणा पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कर चुके हैं। इस अवसर पर पार्षद रीना जग्गा, राजेश जग्गा, रोहतास बत्रा, हरीश अरोरा, रामकृष्ण पवार, नितेश गुप्ता, दाताराम, प्रेम कोचर, ललित लोहनी, विनीत चौहान,विकास वर्मा, अभिनव गुप्ता, बृजभूषण साहनी, सुरेंद्र कक्कड़,राजीव कामरा, चिमनलाल कामरा, हरीकृष्ण राजेश बत्रा सुभाष राणा ललित कंबोज,यशपाल शर्मा, हिमांशु कक्कड़, उमेश कक्कड़, कृष्णवंती, सुषमा अरोड़ा, लक्ष्मी चंद्र शर्मा, गौरव छाबड़ा, श्रीराम अरोड़ा,राहुल, बीना, श्री निवास शर्मा, आयुष, सरदार अजीत सिंह, संजीव सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे