जेसीबी और पुलिस फोर्स देख मचा हड़कंप, खुद हटाने लगे अवैध निर्माण
- जेसीबी और पुलिस फोर्स देख मचा हड़कंप, खुद हटाने लगे अवैध निर्माण
- जिला विकास प्राधिकरण की टीम टाइल्स बाजार से अवैध निर्माण हटाने पहुंची
- पूर्व विधायक ठुकराल और कांग्रेसियों की हुई टीम से तीखी नोकझोंक
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जिला विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्राधिकरण हरकत में आया है। गुरुवार को प्राधिकरण के अधिकारी प्रीतविहार में टाइल्स बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की चेतावनी दी। जेसीबी मौके पर आने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अवैध निर्माण पर कार्रवाई तय देख वह खुद ही अवैध निर्माण हटाने लगे। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की प्राधिकरण के सचिव एनएस नबियाल से तीखी नोकझोंक भी हुई। ठुकराल ने कार्रवाई का विरोध किया। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और मोहन खेड़ा ने भी विरोध किया। उनका कहना था कि सरकार लोगों को बसाने की जगह उजाड़ने का काम कर रही है। वहीं कारोबारियों का था कि प्रीतविहार का 99/1 रकबा सीलिंग से मुक्त है। उनके पास रजिस्ट्री और 143 के भी दस्तावेज हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। उनका कहना था 2017 में ही इस भूमि को लेकर हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ है। आयुक्त कोर्ट में अपील की लेकिन उन्होंने अपील स्वीकार नहीं की है। अब इस मामले में हाईकोर्ट की शरण ली जाएगी।
इस दौरान एसडीएम मनीष बिष्ट समेत नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची। जेसीबी और पुलिस फोर्स के साथ आयी टीम को देखकर वहां हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में दुकानदार खुद ही अवैध निर्माण को हटाने लगे। टीम ने शाम चार बजे तक अवैध निर्माण हटाने की मोहलत दे दी थी। शुक्रवार को टीम के फिर से मौके पर पहुंचने की संभावना है।