रिश्तों में अनबन, बेवफा बीबी, आशिक से मिलकर शौहर का कत्ल
-अवैध संबंधों के दलदल में फंसी रुबीना को रास नहीं आ रहा था पति अहमद का साथ
– रुबीना की जुबानी खुली कत्ल की कहानी, हर कोई रह गया दंग
बाजपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
शौहर और बीबी के बीच रिश्तों में अनबन और अवैध रिश्ते का जन्म और फिर शौहर का कत्ल। बाजपुर के अहमद हसन हत्याकांड का जब पुलिस ने खुलासा किया तो मृतक अहमद हसन की बीबी रुबीना और उसके आशिक दानिश की खूनी साजिश और कत्ल की खौफ़नाक दांस्ता का पर्दाफाश हो गया। दोनों ने मिलकर बेरहमी से अहमद का कत्ल किया था। रुबीना, दानिश के साथ अवैध संबंधों के दलदल में इस कदर फंस चुकी थी कि उसे अपने शौहर अहमद का विदेश छोड़कर भारत में ही रहना ही खलने लगा। कत्ल की इस वारदात से जब पर्दा हटा तो हर कोई दंग रह गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला था कत्ल का राज
पुलिस के मुताबिक, बीते 5 अगस्त को मोहम्मद आसिम निवासी लंगडाभोज, मुकन्दपुर थाना गदरपुर ने चचेरे भाई अहमद हसन ( 33) मूल निवासी बाजावाला, जिला रामपुर यूपी हाल निवासी ग्राम केशोवाला की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना पुलिस को दी थी। इस मामले में एसएसपी उधमसिंह डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जांच को चार टीमों का गठन किया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अहमद हसन की मौत गला दबाकर और गले की हड्डी टूटने से होना पाया गया। इस पर 6 अगस्त को मृतक के चचेरे भाई मोहम्मद आसिम की तहरीर पर कोतवाली बाजपुर में रुबीना पत्नी अहमद हसन, दानिश अली (25) पुत्र शरीफ अहमद निवासी टआमदन जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
रुबीना बोली, अहमद का नहीं था उसके प्रति व्यवहार ठीक
पुलिस ने मृतक अहमद हसन की पत्नी रुबीना को उसके घर के बाहर केशोवाला बाजपुर से ही गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि जब पुलिस ने अभियुक्ता से पूछताछ की तो उसने बताया कि अहमद सितम्बर 2021 में बहरीन चले गये थे। पुलिस पूछताछ में उसका कहना था कि अहमद का व्यवहार उसके प्रति अच्छा नहीं था। बात-बात पर हाथापाई और गाली-गलौज करते थे। विदेश से फोन पर इस बार वापस आने पर तलाक देने की धमकी भी दी थी।
आठ महीने पहले दानिश के संपर्क में आई थी रुबीना
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में रुबीना ने बताया कि करीब 8 महीने पहले जनवरी 2023 में दानिश पुत्र शरीफ निवासी ग्राम ताहमदन थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद के करीब आई। उसको वह बचपन से जानती थी। दोनों के बीच अवैध रिश्ता परवान चढ़ा और शारीरिक संबंध बन गए। दानिश भी फरवरी 2023 में सऊदी अरब चला गया लेकिन उनकी बात होती रहती थी। इस बीच अहमद बहरीन से वापस आ गया। वहीं दानिश भी सऊदी वापस आ गया।
अहमद के वापस बहरीन न जाने की बात से बैचेन हो गई थी रुबीना
रुबीना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अहमद ने फिर विदेश न जाने और यहीं दुकान खोलकर परिवार के साथ रहने की बात कही थी। इसके बाद अवैध संबंधों में फंस चुकी रुबीना ने दानिश के साथ मिलकर अहमद को हर हाल में कत्ल करने की योजना बना ली। योजना के तहत चार अगस्त को दिन में दानिश ने रुबीना को नींद की गोली लाकर दे दी और रुबीना ने रात को धोखे से रोटी में मिलाकर गोली अहमद को खिला दी। नींद की गोली के असर से जब अहमद गहरी नींद में सो गया तो उसने दानिश को बुला लिया। दानिश ने तकिया से अहमद का मुंह दबाकर उसका दम घोंट दिया। रुबीना ने अहमद के पैर जकड़े थे, जिससे वह बचाव न कर सके। अहमद को हर हाल में कत्ल करने के मंसूबे के चलते दोनों ने बारी-बारी से करीब 35 मिनट तक अहमद के मुंह को तकिए से दबाए रखा जिससे उसके बचने की कोई संभावना न रहे। इसके बाद भी दानिश ने दुपट्टे से अहमद का गला दबाया। अहमद का कत्ल करने के बाद दानिश चला गया।
अहमद के कत्ल के बाद रुबीना ने किया गुमराह
अहमद के कत्ल के बाद रुबीना ने अपने पापा और मोहल्लेवालों को पति की रात को किसी दवा को खाने के बाद तबियत बिगड़ने और उनके न उठने की बात कही। वहीं उसके पति के चचेरे भाई आसिम को इस पर यकीन नहीं हुआ। कत्ल की वारदात की पूरी कहानी जब रुबीना की जुबानी खुली तो पुलिस ने दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया। वह सऊदी भागने की फिराक में था।