उत्तराखंड

कहां झाड़ियों में छिपा रखी थी 14 बाइक? जानिए क्या है पूरा मामला

Spread the love

काशीपुर, लोकपथ संदेश ब्यूरो। काशीपुर पुलिस ने चोरी की 14 बाइक बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह बाइक काशीपुर, आईटीआई, रामनगर, गाजियाबाद क्षेत्र से चुराई गई थीं।
एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में एफआईआर संख्या 260/2023 धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज से वाहन चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी और पुलिस टीम को तीन अगस्त की रात गस्त के दौरान मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे बाइक सवारों की गतिविधियां संदिग्ध दिखी। टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ऊंची झाड़ियों में चोरी की 14 बाइक छुपाए जाने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में झाड़ियों से आरोपियों के कब्जे से सभी बाइक बरामद कर ली। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के काशीपुर आईटीआई, रामनगर तथा आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजारों से यह बाइक चुराई थीं। वह पहले रैकी करते हैं फिर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। बाइक चोरी करने के बाद इनकी नंबर प्लेट हटा देते हैं। चोरी की बाइक को वह बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र निर्मल सिंह निवासी मानपुर रोड काशीपुर और जुनैद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी काजीबाग थाना काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *