पीएम मोदी ने दिया तोहफा, 24 करोड़ से बदलेगी लालकुआं रेलवे स्टेशन की सूरत
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा पुनर्विकास, भविष्य में वंदे मातरम ट्रेन भी चलेगी
उत्तराखंड के तीन स्टेशन किए गए हैं योजना में शामिल
रुद्रपुर, लोकपथ संदेश ब्यूरो। कुमाऊं के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में शामिल लालकुआं रेलवे स्टेशन की अब सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। रेलवे स्टेशन के आधुनीकरण के लिए इसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया। 2500 करोड़ की इस मेगा प्रोजेक्ट में उत्तराखंड के भी तीन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। योजना के तहत स्टेशन का आधुनिकरण करने के साथ ही यहां तमाम सुविधाओं का विकास होगा। लालकुआं रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण के लिए 24 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। भविष्य में यहां से वंदे मातरम ट्रेन भी चलाने की तैयारी है। इससे पूर्व डीआरएम रेखा यादव ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया था। वर्चुअल शिलान्यास के दौरान लालकुआं रेलवे स्टेशन में खासे इंतजाम किए गए थे। इस दौरान केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे।